पतरघट/सहरसा:
सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के पस्तपार गांव में 'प्रांगण रंगमंच' और 'रोटी बैंक' द्वारा कंबल का वितरण किया गया।
इस कंप कपाती ठंड में आर्थिक तंगी के कारण गर्म कपड़े नहीं खरीद पाने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सामाजिक संस्था 'रोटी बैंक' और 'प्रांगण रंगमंच' मधेपुरा के सौजन्य से पस्तपार में कंबल का वितरण किया गया।
पूर्व प्रधानाचार्य स्व. शिव शंकर सिंह एवं कुशल गृहिणी स्व पार्वती देवी की पुण्य स्मृति में करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण समारोह में मधेपुरा के लायंस क्लब के अध्यक्ष सह रोटी बैंक के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में समर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस कंप-कपाती ठंड में इसके बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरण होने से समाज में समरसता का भाव पैदा होगा। चंद्रशेखर ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में प्रांगण रंगमच के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार परमार का योगदान काफी सराहनीय है।
कोशी प्रमंडल में कला संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा शिक्षा को बढ़ावा देने में इनके नेतृत्व में चलाए जा रहे संस्था 'प्रांगण रंगमंच' काफी सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक और लायंस क्लब, प्रांगण रंगमंच के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्र भूषण सिंह इंदू ने कहा कि चंद्रशेखर कुमार और संजय परमार द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के सहभागिता सराहनीय है। इससे समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
डॉ संजय कुमार परमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन होने से जरूरतमंदों को फायदा मिलता है।
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्र भूषण सिंह इंदू, प्रो हरेंद्र नारायण सिंह, सुबोध नारायण सिंह, कार्तिक प्रसाद सिंह, बिनोद कुमार निराला, महाकांत यादव, शास्वत परमार, डॉ चंदन कुमार, अजय कुमार सिंह, मल्लिक कामती, अनंत, हर्षित, समर सहित अन्य मौजूद थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें