● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नॉर्थ कैम्पस स्थित यूनिवर्सिटी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में पांच दिवसीय स्टेट लेवल वर्कशॉप का आयोजन 2 दिसंबर से 6 दिसम्बर 2022 के बीच होने जा रहा है।
नॉर्थ कैम्पस के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में आयोजित हो रहे स्टेट लेवल वर्कशॉप का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएनएमयू कुलपति डॉ आर के पी रमण होंगे।
स्टेट लेवल कार्यशाला(वर्कशॉप) का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध करने के लिए प्रशिक्षित करना एवम शोध के लिए प्राप्त प्रदत्त का विश्लेषण कम्प्यूटर द्वारा किए जाने को लेकर कई आयामों पर चर्चा होगी।
यूनिवर्सिटी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट एचओडी प्रो डॉ एम आई रहमान ने बताया कि स्टेट लेवल वर्कशॉप( कार्यशाला) में प्रशिक्षण(ट्रेनिंग) देने के लिए बिहार के कई विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञों की सहमति प्रदान हो गई है।
ये सभी विशेषज्ञ कंप्यूटर आधारित शोध प्रणाली एवम सॉफ्टवेयर की सहायता से विश्लेषण करने के गुर शोधार्थियों को सिखाएंगे।
स्टेट लेवल वर्कशॉप प्रोग्राम की रूप रेखा को दर्शाते हुए साइकोलॉजी एचओडी प्रो डॉ रहमान ने बताया कि 2 दिसंबर को "आर प्रोग्रामिंग" के माध्यम से सांख्यिकीय विश्लेषण करने का प्रशिक्षण तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सांख्यिकी एवम कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष देंगे। इनको दो सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3 दिसंबर को पहले सत्र में "हाइपोथेसिस टेस्टिंग एंड रिसर्च" पर स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के वरिष्ट प्रोफेसर कंप्यूटर की सहायता से करने का प्रशिक्षण देंगे।
इसी दिन दूसरे सत्र में "स्टेटिस्टिकल एनालिसिस सॉफ्टवेयर एंड इट्स यूसेज इन रिसर्च" पर प्रशिक्षण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के विशशेषग देंगे।
4 दिसंबर को पहले सत्र में "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लीकेशन" का प्रशिक्षण होगा एवम दूसरे सत्र में "प्लेजियरिजम चेकिंग इन रिसर्च" पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ऐसी आशा व्यक्त की गई है कि इन दिनों के प्रशिक्षण के लिए पटना विश्वविद्यालय से विशेषज्ञ आएंगे।
5 दिसंबर को दोनों सत्रों में "सांख्यिकी, सांख्यिकी विश्लेषण एवम एस पी एस एस का उपयोग" पर स्वयं मनोविज्ञान एचओडी प्रो डॉ एम आई रहमान प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
6 दिसंबर को पहले सत्र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के विशेषज्ञ द्वारा "प्रिपरेशन ऑफ रीसर्च पेपर एंड कंपीलेशन ऑफ पीएचडी थीसिस" पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
दूसरे सत्र में बीएनएमयू की पीवीसी द्वारा " इथिक्स एंड इथिकल वैल्यूज इन रिसर्च" पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 6 दिसंबर को ही समापन समारोह आयोजित किया जाएगा,
और प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र(सर्टिफिकेट) वितरित किया जाएगा।
स्टेट लेवल वर्कशॉप के उद्धघाटन समारोह में डीन सोशल साइंसेज डॉ राजकुमार सिंह,
डीन साइंस डॉ नवीन कुमार, डीन ह्यूमैनिटीज डॉ उषा सिन्हा एवम डीन कॉमर्स डॉ अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।
स्टेट लेवल वर्कशॉप के आयोजक सचिव डॉ आनंद कुमार सिंह एवम सह सचिव डॉ सिकंदर कुमार ने बताया कि सभी प्रकार तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने प्रतिभागियों को 10 बजे तक मे उपस्थित होने को कहा है।
आयोजक सचिव ने बताया कि यह कार्यशाला शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा और शोधार्थियों को को नई दिशा मिलेगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें