● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 (PAT-2020) परीक्षा में उत्तीर्ण(क्वालीफाई) एवं उससे मुक्त अभ्यर्थियों(कैंडिडेट्स) की अंतर्विक्षा एवं नामांकन(एडमिशन) के संबंध में आवश्यक निर्णय हेतु एक अतिआवश्यक बैठक(मीटिंग) 5 मार्च 2022 रोज शनिवार को अपराह्न 3 बजे से कुलपति डॉ.आर.के.पी.रमण की अध्यक्षता में होगी। निदेशक (अकादमिक) डॉ.एम.आई.रहमान एवं उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक में सभी संकायाध्यक्ष(डीन) एवं विभागाध्यक्ष(एचओडी) को भी आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि बीएनएमयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 क्वालीफाई कैंडिडेट्स की मौखिक परीक्षा 7 मार्च 2022 से शुरू होने वाली है। यह मौखिक परीक्षा पहले 28 फरवरी से ही शुरू होने वाली थी,जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें