● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: प्रदुषण के कारण आज पूरी दुनिया
परेशान है। आज हर किसी को साफ प्रदूषण रहित हवा मिले इसके लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है।
लोग वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर जंगलों को उजाड़ रहे हैं और तरह-तरह से वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका मानव जीवन पर काफी कुप्रभाव पड़ रहा है। इससे बचने के लिए हमें अधिकाधिक पौधे लगाने होंगे।
उक्त बातें प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने कही।
वे गुरुवार को टीपी कॉलेज, मधेपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर आंतरिक परीक्षा(सीआईए) के अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क के तहत किया गया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी लोगों को पौधा लगाना चाहिए।
विभाग की प्रभारी एचओडी डॉ. स्वर्ण मणि ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 के विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आएं। सभी विद्यार्थि एक-एक पौधे को गोद लें और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें।
धरती पर हरियाली रहने से ही खुशहाली आएगी।
कार्यक्रम में मनीष कुमार, जापानी यादव, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, आशुतोष कुमार, प्रीति कुमारी, रणधीर कुमार, दीपक कुमार, पंकज प्रियदर्शी, सुमन कुमार, रानी कुमारी, अनुज कुमार, नेहा कुमारी, लवली कुमारी, साधना कुमारी, अभिनाश कुमार, सुमन कुमारी, अनिला कुमारी, सुनील कुमार,आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें