कॉलेज कैम्पस: "वृक्ष धरा के लगते आभूषण, करते दूर सभी प्रदूषण"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 5 मार्च 2022

कॉलेज कैम्पस: "वृक्ष धरा के लगते आभूषण, करते दूर सभी प्रदूषण"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: पौधे लगाना परम पुण्य का कार्य है। हमें अधिकाधिक पौधा लगाना चाहिए। साथ ही पौधों की देखभाल एवं संरक्षण भी करना चाहिए। 
उक्त बातें टी.पी.कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ.के.पी. यादव ने कही।
वे शुक्रवार को महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तृतीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण/वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण हमारा पोषण करता है और हमें जीवित रहने में मदद करता है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण का अभियान हमारे जीवन से जुड़ा है। हमें इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।  आज दुनिया कोरोना महामारी के समय ऑक्सिजन की महत्ता महसूस कर चुकी है। हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर मानव व मानवेत्तर प्राणी की रक्षा की जा सकती हैं।
 बीएनएमयू के पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति में वृक्ष का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। यहां तक कि हमारे वेदों में वृक्षों को संतति के समान माना गया है। उन्होंने युवाओं/स्टूडेंट्स से आह्वान किया कि वे सामाजिक सरोकारों से जुड़ें और पौधारोपण आदि कार्यक्रमों में महती भूमिका निभाएं।
राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. स्वर्ण मणि ने कहा कि महाविद्यालय में पर्यावरण एवं प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। हमारा नारा है- "वृक्ष है देव समान, पौधे लगाकर करो सम्मान।" एवं "वृक्ष धरा के लगते आभूषण, करते दूर सभी प्रदूषण।"
कार्यक्रम में शोधार्थी सारंग तनय, सौरभ कुमार चौहान, जापानी यादव, ईशा असलम, सोनू यादव, प्रवीण भारती, स्वीटी कुमारी, एकता,पूजा, सबनम प्रवीण, नेहा, शालू, रुकसार प्रवीण, अमित कुमार, संजय, आनंद, अभिषेक, राजू कुमार राहुल, मो. सब्बान अंसारी, अनमोल कुमार अमन, पुनीत, सुमन, प्रिंस, सौरभ, राजा आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages