● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 ( PAT-2020) की Viva- Voce Exam (इंटरव्यू/साक्षात्कार) जो 28 फरवरी 2022 से आयोजित होने वाली थी उसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी है।
अब उक्त पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020(PAT-2020) की इंटरव्यू/साक्षात्कार( Viva-Voce Exam.) दिनांक 07 मार्च 2022 से संबंधित स्नातकोत्तर विभाग(पीजी डिपार्टमेंट) में आयोजित एवं सम्पन्न होगी।
उक्त आशय की जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें