BNMU कैम्पस: एमएड इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में 556 कैंडिडेट्स हुए शामिल"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

BNMU कैम्पस: एमएड इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में 556 कैंडिडेट्स हुए शामिल"...

मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में शिक्षा शास्त्र विभाग के एमएड सेशन 2021-23 में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम आयोजित की गई। 
इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग एवं सीटीई सहरसा में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स शामिल हुए।
एमएड इंट्रेस टेस्ट एग्जाम के लिए विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस के साइंस ब्लॉक, सोशल साइंस ब्लॉक एवं परीक्षा भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ आर के पी रमण ने एमएड इंट्रेस एग्जाम के लिए नार्थ कैम्पस में बनी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एवं जायजा लिया। उन्होंने स्टूडेंट्स से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा देने की अपील की। 
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश, केन्द्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार यादव,
शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नरेश कुमार और अन्य अधिकारी  परीक्षा के दौरान तीनों केन्द्रों  का जायजा लेते रहे।
दो घण्टे की ऑब्जेक्टिव परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। 
परीक्षा पृरी तरह कदाचार मुक्त हुई।
केंद्र के अन्दर सिर्फ कैंडिडेट्स को ही प्रवेश करने की अनुमति थी। हालाकिं, कोरोना संक्रमण घटने के कारण अधिकांश स्टूडेंट्स के चेहरे पर मास्क नहीं थे। 
गेट पर प्रवेश करने के दौरान बॉडी चेक किया गया।
सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी। 
परीक्षा 12:30 pm से 2:30pm तक हुई।
इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे गये। इन क्वेश्चन को हल करने के लिए 
120 मिनट का समय दिया गया।
एमएड इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में कुल 726  स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया।
556 स्टूडेंट्स एपीयर हुई।
170 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे।
एमएड इंट्रेंस का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
बीएनएमयू में दो संस्थान में 50-50 यानी कुल 100 सीट आवंटित है।
एमएड इंट्रेस टेस्ट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर मेरिट लिस्ट बनाकर बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कॉलेज आवंटित किये जायेंगे।
सीटीई सहरसा में दो साल का फीस 25 हजार है, जबकि बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस डिपार्टमेंट में एक लाख पचास हजार है।
एमएड में सेमेस्टर सिस्टम लागू है।
एमएड 2 साल का कोर्स है।
चार सेमेस्टर है। एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages