● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के ओल्ड कैम्पस में संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग ने एमएड(मास्टर इन एजुकेशन) फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2021-23 में एडमिशन हेतु इंट्रेंस टेस्ट 25 फरवरी 2022 को होगी।
मालूम हो कि बीएनएमयू में मास्टर ऑफ एजुकेशन(एमएड) सेशन 2021-23 के फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट हेतु आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में अप्लाई करने की तिथि 10 जनवरी 2022 को ही समाप्त हो गई है।
● बीएनएमयू में एमएड इंट्रेंस टेस्ट एग्जाम 25 फरवरी को : बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस में संचालित एमएड इंट्रेस टेस्ट का आयोजन 25 फरवरी 2022 को होने को है। विभाग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है।
पहले ये इंट्रेस टेस्ट जनवरी के लास्ट सप्ताह में कराने की बात कही गई थी, अपरिहार्य कारणों से जनवरी में नही हो सका,
फिर 15 फरवरी को इंट्रेस टेस्ट लेने की बात कही गई थी।
अब फाइनल रूप से 25 फरवरी 2022 को होगी।
इंट्रेंस टेस्ट के लिए करीब डेढ़ महीने पूर्व लिया गया आवेदन: बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस में संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग के द्वारा दिसम्बर 2021 में ही एमएड सेशन 2021-23 में एडमिशन हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो मोड में आवेदन आमंत्रित किये गए, 05 जनवरी तक लास्ट डेट था, कुलपति के निर्देश पर आवेदन करने के तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया।
आवेदन किये करीब डेढ़ महीने से ज्यादे ही गये ।
● 100 सीट के लिए 660 आवेदन प्राप्त हुए:
बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस में संचालित एमएड फर्स्ट सेमेस्टर सेसन 2021-23 में एडमिशन कराने के लिए एक सौ सीट पर 660 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बीएनएमयू में दो संस्थान में 50-50 यानि कुल 100 सीट आवंटित है।
इसके लिए 660 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।
430 आवेदन ऑनलाइन भरे गए, जबकि 230 स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन आवेदन किया है।
एमएड इंट्रेंस टेस्ट 25 फरवरी को होगी।
साइंस ब्लॉक, पीजी डिपार्टमेंट, नॉर्थ कैम्पस, बीएनएमयू को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
समय 12.30 pm से 2.30 बजे तक होगी।
कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
120 मिनट दिए जाएंगे।
सेंटर कोड- 1123 है।
जिस स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन अप्लाई किया है उनका एडमिट कार्ड वेबसाइट से ऑनलाइन मिलेगा।
22 फरवरी के 12 बजे दिन से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउन लोड होने लगेंगे।
जिसने ऑफलाइन अप्लाई किया है उन्हें विभाग आकर एडमिट कार्ड लेना होगा।
इंट्रेंस टेस्ट लेने के बाद रिजल्ट जारी कर मेरिट लिस्ट बनाकर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
सीटीई सहरसा में दो साल का फीस 25 हजार है, जबकि बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस डिपार्टमेंट में एक लाख पचास हजार रुपये है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें