● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर 2020(सीबीसीएस कोर्स) के परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम, व परीक्षा केन्द्र की सूची जारी कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर 2020 की परीक्षा 27 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं 13 मई 2022 को समाप्त होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र परीक्षा भवन, नॉर्थ कैम्पस, पीजी डिपार्टमेंट,बीएनएमयू को बनाया गया है।
सेन्टर कोड- 1121 है।
उक्त परीक्षा केंद्र पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, पीजी सेंटर सहरसा, पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के सारे स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
सब्जेक्ट को चार ग्रुप ए, बी, सी, डी में बांटा गया है।
ग्रुप ए में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एवं होम साइंस को रखा गया है।
ग्रुप बी में जोगरफी, इकनॉमिक्स, सोशियोलॉजी एवं मैथेमेटिक्स को , ग्रुप सी में हिस्ट्री एवं पॉलिटिकल साइंस को, ग्रुप डी में साइकोलॉजी, फिलॉसफी, हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, एवं कॉमर्स को रखा गया है।
परीक्षा दो पाली में होगी।
पहली पाली 10 बजे से 01 बजे तक, एवं दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे शाम तक होगी।
उक्त जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें