सहरसा:"स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने पर डॉ रामनरेश सिंह को लोगों ने दी बधाई"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 31 मार्च 2022

सहरसा:"स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने पर डॉ रामनरेश सिंह को लोगों ने दी बधाई"...

 सहरसा/बिहार: पीजी सेंटर,सहरसा में मैथिली विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह को भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(IOC) का स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
सोनबरसा विधानसभा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, एसएनपीएम लॉ कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य सह आरपीएम डिग्री कॉलेज मधेपुरा के सचिव प्रो. सत्यजीत यादव सहित अन्य लोगों ने डॉक्टर सिंह के आवास पर जाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री मुन्ना और श्री यादव ने बुके देकर  कहा कि डॉ रामनरेश सिंह के स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने से कोशी क्षेत्र का मान- सम्मान व कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि डॉ रामनरेश सिंह की कार्यशैली और प्रतिबद्धता के बदौलत ही उन्हें इतना बड़ा सम्मान मिला है। इससे पहले भी ये भारी उद्योग विभाग में स्वतंत्र निदेशक रह चुके हैं। दोनों द्वय ने कहा कि रामनरेश सिंह की सादगी और अपने कार्यों के प्रति निष्ठा लोगों के लिए प्रेरणा है। मौके पर आरपीएम डिग्री कॉलेज मधेपुरा के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. बेचन यादव, डॉ. नीलाकांत, डॉ. हरित कृष्ण सहित अन्य मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages