BNMU अलर्ट: "सीनेट की बैठक 19 फरवरी को, कुलपति करेंगे अध्यक्षता"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

BNMU अलर्ट: "सीनेट की बैठक 19 फरवरी को, कुलपति करेंगे अध्यक्षता"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में सीनेट की बैठक 19 फरवरी रोज शनिवार को पू. 11:30 बजे से विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह(ऑटोडोरिम) में कुलपति डॉ. आर.के.पी.रमण की अध्यक्षता में होगी। कुलपति ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
● यादगार होगा अधिषद् अधिवेशन:
कुलपति ने कहा कि सीनेट विश्वविद्यालय की सबसे महत्वपूर्ण सभा है। इसकी बैठक को सबके साथ एवं सबके प्रयास से यादगार बनाना है। सीनेट की बैठक की विभिन्न कार्यसूचियों को मंजूरी दी जा चुकी है। इसमें कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण अध्यक्षीय अभिभाषण एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे और प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह द्वारा बजट अभिभाषण प्रस्तुत किया जाएगा। डॉ. जवाहर पासवान सदस्य द्वारा गत अधिषद् की बैठक की कार्रवाई की सम्पुष्टि प्रस्ताव रखा जाएगा। शोभाकांत कुमार सदस्य गत अधिषद् की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन और डॉ. कैलाश प्रसाद यादव वर्ष 2020-21 द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। डॉ. पवन कुमार वास्तविक आय-व्यय का लेखा प्रतिवेदन और डॉ. अरुण कुमार खां विभिन्न प्राधिकारों/निकायों/ समितियों के कार्यवृत का अनुमोदन प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। डॉ. रामनरेश सिंह विभिन्न महाविद्यालयों में संबंधन, नवसंबंधन, पदसृजन एवं सीट वृद्धि संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। कै. गौतम कुमार द्वारा अधिषद् सदस्यों से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर की प्रस्तुति होगी और डॉ. विश्वनाथ विवेका शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति स्वयं सभी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। कुलपति ने देर रात तक स्वयं प्रेक्षागृह एवं मंच आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बैठक के निमित्त सभी सदस्यों को आमंत्रण पत्र एवं कार्यसूची पहले वाट्सएप एवं पंजीकृत डाक से प्रेषित की गई थी। फिर बजट के साथ इन कागजातों को उन्हें उनके आवास पर भी दूतों के माध्यम से हस्तगत करा दिया गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages