सावधान: फर्जी वैकेंसी के जाल में ना फंसे, जाने पूरी सच्चाई.. - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

सावधान: फर्जी वैकेंसी के जाल में ना फंसे, जाने पूरी सच्चाई..


मधेपुरा/बिहार: बिहार के विभिन्न जिलों व गांव देहातों में एक बहाली की चर्चा काफी जोड़ों पर है। 
बिहार में National Brain Metrics Initiative में बहाली निकली है, जिसमें बिहार के सभी जिलों के प्रखंड , पंचायत समेत वार्ड स्तर पर निकली है। न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ की टीम ने जब
 इंटरनेट के एक्सपर्ट से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तो ये पता चला कि पूर्ण रूप से ये सरकारी वेबसाइट नहीं है, ये पूर्ण रूप से फेक वेबसाइट है, जिसमें ये फर्जी रूप से होस्टिंग खरीद की गई है, जो कि फ्री होस्टिंग लिया गया है, और ये वेबसाइट किसी एक
 व्यक्ति के नाम पर है। इसलिए न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ आप तमाम स्टूडेंट्स से अपील करता है कि इनकी जालों में ना फंसे, बेवजह पैसा बर्बाद ना करें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages