मधेपुरा: "यूपी मॉडल के कुलपति ने बिहार की उच्च शिक्षा को किया बर्बाद"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

मधेपुरा: "यूपी मॉडल के कुलपति ने बिहार की उच्च शिक्षा को किया बर्बाद"...

मधेपुरा/बिहार: सूबे  के सभी विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता को लेकर  ऑल इंडिया स्टुडेंट यूनियन(AISU) के द्वारा बीएनएमयू के मेन गेट पर बिहार के राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री व बीएनएमयू के कुलपति का संयुक्त रूप से  पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का  नेतृत्व AISU के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया ।
AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि मोटी रकम लेकर बिहार के विश्वविद्यालयों में यूपी से कुलपति लाया गया है जो बिहार की उच्च शिक्षा  को बर्बाद करके रख दिया है, और हमारे बिहार के छात्रों के भविष्य बनाने वाले पैसों को लूटा लिया है ऐसे कुलपतियों को अविलंब हटाया जाय।
 इस काम में बिहार के मुख्यमंत्री की सहभागिता से इनकार नहीं किया जा सकता है।  संघी विचार धारा के राज्यपाल बिहार को  चौपट करके रख देगा।
AISU के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि बीएनएमयू में लगातार पीजी व स्नातक नामांकन से लेकर रिजल्ट तक मे भ्रष्टाचार व घूसखोरी चरम पर है, लगातार यहाँ के कई अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो चुका है, लेकिन अभी तक बीएनएमयू प्रशासन कोई करवाई नही की है, अगर अविलंब कारवाई नही हुई तो हमलोग उग्र को  आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु यादव व चंदन कुमार ने कहा कि विगत दिनों बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2019-21 का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें मनमाने  रूप से रिजल्ट घोषित किया गया और जो छात्र रेगुलर डिपार्टमेंट/कॉलेज में क्लास किया है उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया है और जो छात्र कभी भी डिपार्टमेंट/कॉलेज नहीं आये हैं वो 'मनी और हनी' का खेल खेलकर टॉपर हो गए हैं। 
पुतला दहन में पुष्पक कुमार, विकास, गौतम, विवेक ,अमन , राजा, ओम, हिमांशु, अमोद,अंकेश आदि दर्जनों छात्र  मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages