● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा ने बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2020-21 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक आर पी राजेश ने बताया कि आज देर शाम बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2020-21 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
कॉलेज और पास स्टूडेंट्स की संख्या निम्न है:-
कॉलेज और पास स्टूडेंट्स की संख्या निम्न है:-
● कॉलेज नाम - पास स्टूडेंट्स
◆ डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन बीएनएमयू, मधेपुरा - 98
◆ मोहन शंकुन्तला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज- 50
◆ एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक- 98
◆ टीपी कॉलेज, मधेपुरा - 101
◆ पीएस कॉलेज, मधेपुरा - 99
◆ सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, खुर्दा कुमारखंड, मधेपुरा- 99
◆ मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा- 100
◆ राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सुपौल- 98
◆ रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा - 96
◆ ईस्ट एंड वेस्ट ट्रेनिंग कॉलेज, पटुवाहा, सहरसा- 198
◆ कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन(सीटीई) सहरसा- 93 ।
उन्होंने बताया कि 03 स्टूडेंट्स प्रमोटेड हुए हैं, 01 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे हैं, टोटल 1261 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्टूडेंट्स अपने अपने कॉलेज से सम्पर्क कर रिजल्ट देख सकते हैं।
मालूम हो कि बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा अक्टूबर माह में हुई थी। दो महीने के अंदर रिजल्ट जारी की गई है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें