BNMU कैम्पस:"पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 का रिजल्ट जारी,जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

BNMU कैम्पस:"पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 का रिजल्ट जारी,जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट"...

● Sarang Tanay@ Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू, मधेपुरा द्वारा 27 अगस्त 2021 को आयोजित पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 का रिजल्ट  आज शाम को जारी  कर दिया गया है। रिजल्ट को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय में चर्चाएँ चल रही थी। 
परीक्षा नियंत्रक आर पी राजेश ने बताया कि पैट-2020 का रिजल्ट आज शाम को जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पैट-2020 के रिजल्ट में 901 स्टूडेंट्स को क्वालिफाइड घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स यूआईएमएस पोर्टल के वेबसाइट पर अपने लॉगिन आईडी से रिजल्ट खुद देख सकते हैं।

●उत्तरपुस्तिका की गई थी बारकोडिंग: 
पैट-2020 के सेकंड पेपर(थ्योरी पेपर)  की जांच में इस बार बारकोडिंग की प्रक्रिया अपनाई गई थी। ताकि पैरवी पर लगाम लग सके। विश्वविद्यालय के सेंट्रल पुस्तकालय में निष्पक्ष रूप से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के दौरान बाहरी लोगों को पुस्तकालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। लगभग 15-20 दिनों में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हुआ। वहीं 100 मार्क्स के ओएमआर सीट का मूल्यांकन कम्प्यूटर से बाहर भेजकर कराया गया। 
इस बार 18 विषयों के 392 सीटों पर होगा एडमिशन: इस बार 18 विषयों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट- 2020 आयोजित की गई थी। 

पैट-2020 के 18 विषयों के लिए 392 सीट निर्धारित है।
इसके लिए 2442 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन अप्लाई किया था।
पैट-2020 का इंट्रेस का फॉर्म अप्लाई यूएमाआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में कराई गई।
पैट-2020 का इंट्रेंस एग्जाम 27 अगस्त 2021 को बीएनएमयू के नार्थ कैम्पस के परीक्षा भवन व पीजी डिपार्टमेंट में हुई थी।
जिसमें कोसी सहित बिहार के अन्य जिलों के स्टूडेंट्स के साथ साथ पड़ोसी राज्यों के स्टूडेंट्स  भी शामिल हुए थे।
3 घण्टे की परीक्षा हुई थी।
पहला पेपर 1 घंटे का , 50 क्वेश्चन, 100 मार्क्स, ऑब्जेक्टिव था। 1 क्वेश्चन पर 2 मार्क्स ।
दूसरा पेपर सब्जेक्टिव था, 2 घण्टे, पीजी से संबंधित, 100 मार्क्स।

पैट-2020 इंट्रेंस एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
18 विषयों के 392 रिक्तियों लिए पैट-2020 इंट्रेंस एग्जाम आयोजित हुई।
● पैट-2020 की रिक्तियों:
हिन्दी- 17, मैथिली- 26, दर्शनशास्त्र- 25, संस्कृत-03, उर्दू- 10, इंग्लिश- 62, इकोनॉमिक्स- 29, भूगोल- 09, हिस्ट्री- 60, पॉलिटिकल साइंस- 08, साइकोलॉजी- 10, सोशियोलॉजी- 35, बॉटनी- 12, केमिस्ट्री- 21, फिजिक्स- 20, मैथेमेटिक्स- 14, जूलॉजी- 26, कॉमर्स- 05   ।
होम साइंस डिपार्टमेंट में एक भी सीट नहीं थी।।

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Pages