● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू, मधेपुरा ने एमएड(मास्टर ऑफ एजुकेशन) इंट्रेंस टेस्ट-2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बीएनएमयू, मधेपुरा ने एमएड (रेगुलर) सेशन 2021-23 के लिए सीटीई सहरसा एवं बीएनएमयू कैम्पस डिपार्टमेंट मधेपुरा में एडमिशन हेतु अप्लाई आमंत्रित किया है।
एडमिशन में बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर का पालन होगा।
इन्फॉर्मेशन ब्राउजर, डिटेल्स सिलेबस ऑफ इंट्रेंस टेस्ट एंड एपलिकेशन फॉर्म एंड इंस्ट्रक्शन , बीएनएमयू की वेबसाइट www.bnmu.ac.in एंड www. doedbnmu.in पर देख सकते हैं।
लास्ट डेट ऑफ सबमिट ऑनलाइन एप्लिकेशन- 05 जनवरी 2022 तक है।
प्रिंटेड हार्ड कॉपी अप्लाई फ़ॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक या हैंड टू हैंड भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन , बी एन मंडल यूनिवर्सिटी, लालू नगर , मधेपुरा- 853113(बिहार) के पते पर।
एपलिकेशन शुल्क- ₹1000/- ( वन थाउजेंड ओनली) थ्रोउघ डीडी या चालान या NEFT के माध्यम से डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, बीएनएमयू। पेबल एट एसबीआई बीएनएमयू एकाउंट- 38520519217।
डेट ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ एडमिट कार्ड, इंट्रेस टेस्ट एंड एग्जामिनेशन सेन्टर इंफोर्मेड- www.doedbnmu. in पर देख सकते हैं।
उक्त जानकारी कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें