कॉलेज कैम्पस:"हम सभी शिक्षकों को याद करें- डॉ.जवाहर पासवान"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

कॉलेज कैम्पस:"हम सभी शिक्षकों को याद करें- डॉ.जवाहर पासवान"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। लेकिन हमें इस दिवस को सिर्फ डाॅ. राधाकृष्णन तक सीमित नहीं करना चाहिए। शिक्षक दिवस पर समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले सभी महापुरूषों को याद किया जाना जरूरी है।
उक्त बातें बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने कही। वे राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में आयोजित "शिक्षक दिवस समारोह" की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें शिक्षा के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि आधुनिक भारत में ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए आम लोगों के लिए शिक्षा का द्वार खोला। 
बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी(पीआरओ) डाॅ. सुधांशु शेखर ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का दिन है। इस दिन सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आत्ममूल्यांकन भी करना चाहिए।
बीएनएमभी काॅलेज की शिक्षिका अंजली पासवान ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षकों को गर्व होता है।
कार्यक्रम में डाॅ. राजकुमार रजक, राजहंस राज (छात्र नयाक), चन्दन, मनीष, राजा, दीपक पासवान, विकास पासवान, सुभाष, सुनील राम, सुनील, सतीश, शतीश हेमराम, सुमन, आशीष, नीतीश, पिंटू राम, दीपक कुमार, कुंदन, आवेश, चन्दन पासवान, प्रिंस, शिवम,सत्यम, गुरुदेव, रौशन कुमार, शशि राम, सुदर्शन, राजन कुमार, प्रकाश राम, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages