मधेपुरा:"लायंस क्लब और प्रांगण रंगमंच द्वारा 'सुर संगम' कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कलाकारों ने बांधा समां".... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 6 सितंबर 2021

मधेपुरा:"लायंस क्लब और प्रांगण रंगमंच द्वारा 'सुर संगम' कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कलाकारों ने बांधा समां"....

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: लायन्स क्लब जिला इकाई के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में लायन्स क्लब और "प्रांगण रंगमंच" द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संगम का आयोजन किया गया। शहर के जीवन सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रांगण रंगमंच के कलाकारों की गायकी यादगार बना दिया।
लायंस क्लब द्वारा महिलाओं कलाकारों को बेहतर मंच दिये जाने को लेकर प्रांगण रंगमंच के कलाकारों द्वारा सुर संगम का आयोजन किया गया।
सुर संगम कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के डीजी नम्रता सिंह, अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. एसएन यादव ने किया। नम्रता सिंह ने कहा कि प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने खासकर महिला गायिका को बड़ा मंच देकर उनके हौंसले को बढाया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक
गतिविधियों को बढ़ाने में लायंस क्लब भी इनके साथ है। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सुर
संगम में मुरलीगंज की मधुबाला भारती, मधेपुरा की शिवाली, कुम्हेत सुपौल की ऋतु रानी, त्रिवेणीगंज की आरती आंनद,  उनकी बहन स्वाती, सिंहेश्वर की
शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, रोशन कुमार व अन्य ने अपनी गायिकी से लोगों को आनंदित किया। कार्यक्रम का शुरूआत "गाईये गण गणपति
जग वंदन"...से की। कलाकारों ने रक्तदाताओं और मानवहित में कार्य करने के लिए अपनी गायिकी से समाज को संदेश दिया। आरती आनंद ने
"महफिर में बार बार किसी की नजर गयी"..., गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। "चिट्ठी आयी है"... गाकर लोगों को खुश किया। शिवाली ने देशभक्ति
गीत गाकर लोगों में देशभक्ति का भाव भर दिया। सुर संगम कार्यक्रम में प्रांगण रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रस्तुति देकर सुर सरिता
प्रवाहित कर दी। प्रांगण की अन्नू प्रिया की "सत्यम शिवम सुंदरम" पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुती कर माहौल को शिवमय बना दिया। सभी कलाकारों
ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिनमें ऋतु रानी ने फिल्मी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा
मधुबाला भारती ने मैथिली में राम केवट प्रसंग, कृष्ण की बालकथा और सुप्रसिद्ध झिझिया लोकगीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिवाली ने भी गज़ल की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। जीवन सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संगत कलाकारों में तबला पर अरविंद कुमार, हारमोनियम पर
रोशन कुमार, पेड पर संतोष राजा, नाल पर बिनोद केशरी, और गण पर शंकर, नीतीश कुमार ने साथ दिया। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय परमार ने सफल आयोजन के
लिए लायंस क्लब और कलाकारों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिवानी अग्रवाल और आशीष सत्यार्थी ने किया। सभी कलाकारों को
लायंस के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह और सचिव इंद्रनील घोष ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर अमित आंनद, दिलखुश, अक्षय
कुमार, विक्की विनायक, शशिभूषण, नीरज कुमार निर्जल, धीरेंद्र कुमार, अभिषेक सोनी, खुशबु आजाद व अन्य मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages