मधेपुरा:"लायंस क्लब की जिला इकाई का 5वां इंस्टोलेशन प्रोग्राम जीवन सदन में हुआ आयोजित,डॉ एसएन यादव ने की अध्यक्षता... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 6 सितंबर 2021

मधेपुरा:"लायंस क्लब की जिला इकाई का 5वां इंस्टोलेशन प्रोग्राम जीवन सदन में हुआ आयोजित,डॉ एसएन यादव ने की अध्यक्षता...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: लायंस क्लब के मधेपुरा इकाई का पांचवा इंस्टोलेशन कार्यक्रम जीवन सदन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन्स क्लब की डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (डीजी) नम्रता सिंह ने किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। डीजी नम्रता
सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए लायंस क्लब सदैव से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बालिकाओं के
उत्थान के लिए लायंस के कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन गरिमा के तहत महिलाओं के हुनर को
बढ़ाने के लिए सूई धागा, कम्प्यूटर शिक्षा, सुर संगम सहित अन्य की गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। लायन्स नम्रता सिंह ने मधेपुरा इकाई के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला से ब्लड डोनेशन में बड़ी संख्या में डोनर मौजूद रहे। यह लायन्स की सक्रियता का प्रमाण है। इसेस पहले पिछले साल की रिपोर्ट पूर्व सचिव डॉ. आरके पप्पू ने पढ़ा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के विषम परिस्थिति में भी लायंस क्लब द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें जिला प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों का
भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन "प्रांगण रंगमंच" और "श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन" के कार्यों की प्रशंसा की। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार के संचालन में चले कार्यक्रम में पीडीजी अनुपम सिंघानिया ने विस्तार से
अपनी बातें रखी। उन्होंने मधेपुरा इकाई की गतिविधि को सराहनीय बताया। नवमनोनीत अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने लायन्स क्लब के सदस्यों सहित डी जी नमृता सिंह व अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते कहा कि सबों के
सहयोग से लायंस क्लब अपने लक्ष्य को हासिल करेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि लायन्स क्लब "महिला सशक्तीकरण" की दिशा में विशेष पहल की बात कही। डॉ सिंह ने कहा कि "प्रांगण रंगमंच" के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार परमार के नेतृत्व में संस्था के कलाकार कोराना के समय में बेहतर काम कर समाज में मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा कि महिला कलाकारों के हौसले को बढ़ाने के लिए मिशन सुर संगम को आगे बढ़ाया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि नम्रता सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में लायंस
क्लब मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। इससे पहले सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर इंडक्शन
ऑफिसर पंकज पूर्वे, केबिनेट सेक्रेटरी सपना सिंह, डीसी नेहा प्रसाद, डॉ. मिथिलेश कुमार, अनंत प्रसाद यादव, सचिव
इंद्रनील घोष, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, डॉ. नायडू कुमारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अनीता डॉली, ओम श्रीवास्तव, दिलीप खंडेलवाल, रवि शर्मा, रूपेश, प्रो. अरूण कुमार, प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार, श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के निखिल कु.भास्कर, सागर यादव, आनंद सर्राफ, सोनू कुमार, संजय दिनकर, अर्पणा कुमारी आदि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages