मधेपुरा/बिहार: जिला मुख्यालय के आनंद विहार वार्ड नं.-03 मधेपुरा में मां गीता सक्सेसफुल संस्कृत और हिंदी संस्थान मधेपुरा के द्वारा भाषण, संगीत एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एबीवीपी के कोसी विभाग सह संयोजक शशि यादव एवं कोचिंग संचालक चंदन कुमार ने फीता काटकर किया। छात्र नेता शशि यादव ने कहा कि हिंदी और संस्कृत संस्थान के द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को निखारा जाता है जो काफी सराहनीय व स्वागत योग्य कदम है। इस तरह के प्रतियोगिता होने से स्टूडेंट्स में कॉम्पिटिशन की भावना तेज होती है। कोचिंग संचालक चंदन कुमार ने कहा कि छात्र/ छात्राओं प्रतिभा को देखते हुए 32 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी एवं संगीत में प्रथम स्थान सुमित कुमार और नाटक नाटक में चंद्रशेखर और सत्यम कुमार को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। मौके पर दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें