टीपी कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए छात्र संवाद आज,सारी तैयारी पुरी...
● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए "कॉलेज चलो अभियान" चलाया जाएगा, इसके लिए 2 सितंबर को कॉलेज में छात्र- छात्राओं समेत अभिभावकों सभी वर्गों के छात्र नेताओं, समाजसेवियों व अन्य लोगों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत टीपी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि कॉलेज में लगभग लगभग 10 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित है, कॉलेज के विभिन्न संकाय, व्यवसायिक शिक्षा ,वोकेशनल, प्रोफेशनल व पारंपरिक शिक्षा में छात्र-छात्राओं की पर्याप्त संख्या के बावजूद कॉलेज में छात्र -छात्राएं क्लास में भाग नहीं लेते हैं, यह कॉलेज व शिक्षा के लिए अत्यंत दुखद पहलू है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण व शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए छात्र- छात्राओं को उपस्थिति अनिवार्य है, लेकिन कॉलेज में जब नामांकन होता है तो छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, परीक्षा प्रपत्र भरना होता है तो उसमें छात्रों की भीड़ रहती है, प्राचार्य ने कहा कि केवल नामांकन व परीक्षा प्रपत्र भरने के समय ही छात्र -छात्राओं को ही कॉलेज परिसर में देखा जाता है। लेकिन दुखद स्थिति वह दुर्भाग्य है कि क्लास में स्टूडेंट्स दिखाई नहीं पड़ते हैं, कॉलेज सभी सुविधाओं से लैस है, हमारे पास सभी विषयों के अच्छे-अच्छे प्रतिभाशाली शिक्षक मौजूद हैं, फिर भी छात्र-छात्राएं क्लास में उपस्थित नहीं होते हैं, इस दुखद पहलू को दूर करने के लिए 2 सितंबर को 11:00 बजे से कॉलेज में छात्रों से संवाद किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें