● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों(पीजी सिलेबस) की समीक्षा के संबंध में एक आवश्यक बैठक 7 सितम्बर रोज मंगलवार को पू. 11 :00 बजे कुलपति प्रो.( डाॅ.) आर.के.पी.रमण की अध्यक्षता में सुनिश्चित है। बैठक में संबंधित विभागाध्यक्षों को सीबीसीएस सिस्टम एवं इसके पूर्व सेमेस्टर सिस्टम का सिलेबस की हार्ड काॅपी के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में प्रतिकुलपति प्रो.( डाॅ.)आभा सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. डाॅ. अशोक कु. यादव, निदेशक (शै.) प्रो.( डाॅ.) एम.आई. रहमान, उप कुलसचिव (शै.) डाॅ. सुधांशु शेखर और इतिहास विभाग, हिंदी विभाग, अंग्रेजी विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहेंगे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें