● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,लालू नगर,मधेपुरा से आईएसएसएन(ISSN) युक्त त्रैमासिक शोध-पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु गठित समिति की बैठक शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो.( डाॅ.) आभा सिंह की अध्यक्षता में प्रतिकुलपति कार्यालय कक्ष(चैम्बर) में संपन्न हुई।
बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुई। इनमें गत बैठक में लिए गए निर्णय के संपुष्टि प्रदान की गई। निर्णयानुसार शोध- पत्रिका का नाम "बीएनएमयू ग्लोबल जर्नल ऑफ रिसर्च" होगा।
कुलपति प्रो.( डाॅ.) आर.के.पी.रमण संरक्षक संपादक और प्रतिकुलपति प्रो.( डाॅ.) आभा सिंह प्रधान संपादक होंगे। सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.( डाॅ.) राजकुमार सिंह एवं निदेशक (अकादमिक) प्रो.( डाॅ.) एम.आई.रहमान संयुक्त रूप से संपादक होंगे। उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर को प्रबंध संपादक की जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पत्रिका के संपादक मंडल में नाम शामिल करने हेतु सभी विभागाध्यक्षों से संबंधित विषय के विशेषज्ञों के नाम मंगवाये जाएँगे और उनमें से कुछ प्रमुख लोगों का चयन किया जाएगा। विभिन्न संकायों से शोधाभिमुख वरीय शिक्षकों/ सेवानिवृत्त शिक्षकों को परामर्श मंडल में शामिल किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शोध-पत्रिका को आईएसएसएन(ISSN) दिलाने एवं इसे यूजीसी(UGC) केयर लिस्ट में शामिल कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पत्रिका की गुणवत्ता और अन्य मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा।
बैठक में शोध-पत्रिका की सदस्यता, इसके कोष, इसका एक अलग एकाउंट(A/C) खोलने एवं इसके कार्यालय(ऑफिस) की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, निदेशक (शै.) डाॅ. एम. आई. रहमान, निदेशक (आईक्यूएसी) डाॅ. मोहित कुमार घोष एवं उप कुलसचिव (शै.) डाॅ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें