● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा में रविवार को बीसीए(BCA) पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई।
कुल 95 परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें 90 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 5 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
परीक्षा में प्रधानाचार्य सह निदेशक डॉ.के.पी.यादव, समन्वयक डॉ. एम. के. अरिमार्दन एवं पर्यवेक्षक डॉ. गौरव श्रीवास्तव, वीक्षक के.के.भारती, शक्ति आर्य, आसींद आनंद, प्रशांत कुमार, रणवीर कुमार, आशुतोष कुमार सिंह सोनू कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित रहे एवं सुचितापूर्ण परीक्षा के प्रति इन सभी ने संतोष व्यक्त किया। इस परीक्षा का परिणाम(रिजल्ट) एक सप्ताह(7 दिन) के भीतर घोषित किया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें