● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएन मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा के नॉर्थ कैंपस स्थित सिल्वर जुबली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार की स्मृति रोड रेस का आयोजन किया गया। इसमें अंडर- 16 उम्र के 104 लड़कों ने भाग लिया। रोड रेस सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ।
बी.एन. मुस्टा के महासचिव डॉ नरेश कुमार, खेल प्रशिक्षक संत कुमार एवं विश्व विद्यालय के क्रीड़ा परिषद के उपसचिव डॉ शंकर कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। रोड बीएनएमयू के नार्थ कैम्पस से शुरू होकर पथराहा होते हुए कीर्ति नारायण मंडल खेल मैदान में समाप्त हुआ। प्रथम पुरस्कार जर्सी नंबर 2417 अभिषेक कुमार, द्वितीय पुरस्कार जर्सी नंबर 2610 मनीष कुमार, तृतीय पुरस्कार जर्सी नंबर 2622 सुमित कुमार ने प्राप्त किया। रोड से समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कुमार व शंकर कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने की। मंच संचालन प्रेम कुमार ने किया।
खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने बताया कि मधेपुरा के रहने वाले 16 वर्षीय राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार की मृत्यु 2003 में हुई थी, उनकी स्मृति में प्रति वर्ष रोड रेस का आयोजन किया जाता है। यह 18वां रोड रेस था। धावकों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो, इसके लिए प्रशिक्षक संत कुमार के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज, सबैला,पथराहा में पानी का बोतल व नींबू-पानी लेकर खड़े थे। खिलाड़ियों का आगे और पीछे मोटरसाइकिल से कार्यकर्ता एस्कॉर्ट कर रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा धावकों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर खेल कोटे से मनोनीत किये गए सीनेटर अखिलेश कुमार, कैलाश , दिलीप, प्रियरंजन, उपेंद्र यादव, रूपेश कुमार भी थे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें