इंटर एडमिशन: दूसरे दिन भी नहीं खुला BSEB का पोर्टल, साइबर कैफे का चक्कर लगाते रहे स्टूडेंट्स...
● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना की ओर से फर्स्ट लिस्ट के आधार पर इंटर में एडमिशन के लिए काफी कम समय मिला है। लेकिन लिस्ट जारी होने के दूसरे दिन भी छात्रों को स्कूल- कॉलेज आवंटन की जानकारी नहीं मिली। गुरुवार को भी पोर्टल नहीं खुलने से छात्र परेशान रहे। कई स्टूडेंट्स को एक दिन बाद एडमिशन का मैसेज आया। अब कल भी अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा।
ऐसे में स्टूडेंट्स के पास शनिवार और फिर अगले सप्ताह 2 दिनों का समय मिलेगा। पोर्टल खुलने का इंतजार दोपहर बाद तक स्कूल के प्रधानाध्यापक और कॉलेज के प्राचार्य भी करते रहे। प्राचार्य के अनुसार शनिवार को पोर्टल खुला भी तो लिस्ट और एडमिशन में ही समय बीत जाएगा। ऐसे में अंतिम 2 दिन एडमिशन में भारी भीड़ जुटेगी।
बुधवार को ही इंटर में नामांकन के लिए फर्स्ट लिस्ट जारी की गई थी। स्टूडेंट्स के मोबाइल पर मैसेज आया कि कॉलेज आवंटित कर दिया गया है। वेबसाइट से आवंटित कॉलेज का पत्र डाउनलोड करना था, लेकिन पोर्टल नहीं खुल रहा है।18 से 24 अगस्त तक की फर्स्ट लिस्ट के आधार पर इंटर में एडमिशन लेना है।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें