गुड न्यूज: "BNMU के पीजी डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स के एडमिशन हेतु सीट वृद्धि की मिली स्वीकृति"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 अगस्त 2021

गुड न्यूज: "BNMU के पीजी डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स के एडमिशन हेतु सीट वृद्धि की मिली स्वीकृति"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा  के  लिए एक बड़ी खुशखबरी है। विश्वविद्यालय पत्रांक जीएस/GS (451)/21-558/21,दिनांक-08.07.2021 के आलोक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर विभागों/स्नातकोत्तर केंद्रों में विद्यार्थियों के नामांकन हेतु सीट वृद्धि की स्वीकृति मिल गई है।  उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने बुधवार को कुलपति प्रो.(डाॅ.)आर.के.पी.रमण को पत्र भेजकर सूचना दी है।
कुलपति ने इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव के प्रति कृतज्ञता एवं आभार ज्ञापित की है।साथ ही उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी,  शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है। इसके लिए कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई भी दी है।
मालूम हो कि कई सालों से विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा बीएनएमयू कुलपति से पीजी में सीट बढ़ोतरी को लेकर  माँग पत्र सौंपा गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages