मधेपुरा/बिहार: बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 की फाइनल तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश ने बताया कि 27 अगस्त 2021 को विश्वविद्यालय अंतर्गत चार केंद्रों पर पैट-2020 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 23 अगस्त 2021 के बाद विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन, साइंस ब्लॉक, सोशल साइंस ब्लॉक, और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी। प्रथम पेपर की परीक्षा फर्स्ट सीटिंग में सुबह 11:30AM बजे से 12:30PMबजे तक होगी। जबकि सेकंड पेपर की परीक्षा सेकंड सिटिंग में 12:45PM से 2:45PM तक होगी।
दोनों पेपर के बीच में 15 मिनट का गैप होगा, लेकिन परीक्षार्थी बाहर नहीं निकलेंगे।
सभी विषय के छात्रों के लिए प्रथम पेपर कॉमन होगा। जबकि दूसरा पेपर संबंधित विषय पर आधारित होगा।।
● इनपुट: भास्कर।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें