● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: सूबे के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त 2021 तक एडमिशन होना है। ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फ़ॉर स्टूडेंट्स ofssbihar.in पोर्टल के जरिये एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाऊनलोड कर एडमिशन ले सकते हैं। BSEB ने कहा है कि जिनका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। BSEB ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जाने वाले कॉलेज या प्लस टू स्कूल से संतुष्ट नहीं है और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स 24 अगस्त यानि मंगलवार तक स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं।
● तीन मेरिट लिस्ट होगी जारी:
चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। संस्थानों में सीटें खाली रहने पर BSEB द्वारा सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।
● एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाने की मांग:
बाढ़ को देखते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर अगले साल मैट्रिक व इंटर का फॉर्म भरने तथा इस साल इंटर एडमिशन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें