मुरलीगंज(मधेपुरा): के.पी. कॉलेज, मुरलीगंज के परिसर में प्रधानाचार्य प्रो.( डॉ) राजीव रंजन की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि सब को जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है। यदि मन और पड़ोस स्वच्छ नहीं होगा, तो अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार विचार आना असंभव है।
इस दौरान कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सभी छात्र /छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। महाविद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं ने कैंपस परिसर में साफ सफाई की। मौके पर कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी प्रो. महेंद्र मंडल, डॉ अली अहमद मंसूरी, डॉ. शिवा शर्मा, डॉ. विजय पटेल, डॉ. रविंद्र कुमार ,डॉ प्रदीप, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ पंकज कु. शर्मा, मीना कुमारी, शोभा देवी ,छात्र नेता पिंटू यादव, अभिमन्यु कुमार सिंटू कुमार, अशोक पासवान ,संत, नीरज आदि उपस्थित थे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें