● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा में 75वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी के अमृत महोत्सव) के पावन अवसर पर 15 अगस्त (रविवार) 2021 को पूर्वाह्न 09:30 बजे दीक्षांत स्थल (कुलपति कार्यालय परिसर) पर कुलपति प्रो.( डाॅ.) आर.के.पी.रमण के कर-कमलों से मुख्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके पूर्व कुलपति अपने आवासीय परिसर में 09:15 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।
यह जानकारी कुलसचिव प्रो.( डाॅ.) मिहिर कु. ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि
प्रशासनिक भवन, नार्थ कैम्पस में पूर्वाह्न 11:15 बजे प्रति कुलपति प्रो.( डाॅ.) आभा सिंह के हाथों राष्ट्रीय ध्वजारोहण संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी आगंतुकों को मास्क लगाना और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना जरूरी होगा।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि टीपी कॉलेज, मधेपुरा में पूर्वाह्न 08:30 बजे प्रधानाचार्य प्रो.( डाॅ.) के.पी.यादव के कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक एवं एनसीसी पदाधिकारी गुड्डु कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें