● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके मुताबिक NTA अक्टूबर में यूजीसी नेट दिसंबर- 2020 और जून-2021 की परीक्षाओं के संस्करणों को एक साथ एक संस्करण के रूप में आयोजित करेगी। नये आवेदकों के लिए अपने फॉर्म भरने औरजमा करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया को फिर से खोल दिया गया है। कैंडिडेट्स अपने यूजीसी नेट आवेदन आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं।
यूजीसी नेट की दिसम्बर-2020 की परीक्षा देश में कोरोना वायरस के मामले के बढ़ने के कारण देरी से हुई थी। यूजीसी नेट या एनटीए नेट परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट या CBT प्रारूप में आयोजित की जाएगी।
COVID-19 के मद्देनजर दिसंबर-2020 यूजीसी नेट के स्थगित होनेक कारण, जून-2021 UGC NET के कार्यक्रम में देरी हुई है। यूजीसी नेट परीक्षा चक्रों को नियमित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA), की सहमति से UGC ने दिसम्बर-2020 और जून-2021 के यूजीसी नेट दोनों का मर्ज कर दिया गया है, ताकि CBT मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके।
NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिसम्बर-2020 और जून-2021 के यूजीसी नेट दोनों के जेआरएफ के स्लॉट मर्ज किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने दिसम्बर-2020 के यूजीसी नेट के लिए रेजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वे भी वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
NTA वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र जमा 10 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 तक कर सकते हैं।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें