मधेपुरा: एआईएसयू ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका, कहा-सत्ता पक्ष का ये अहंकार ठीक नहीं... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 25 मार्च 2021

मधेपुरा: एआईएसयू ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका, कहा-सत्ता पक्ष का ये अहंकार ठीक नहीं...

मधेपुरा/बिहार: ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में शहर के कॉलेज चौक के निकट  गोलंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया
 AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी कुमार ने कहा कि कल बिहार में दो ऐसी घटना घटी है जिससे बिहार की मान-सम्मान और मर्यादा को ठेस पहुँची है।
पहली घटना है कि लोकतंत्र में विरोध चलता ही रहता है मगर बिहार  सरकार लोकतंत्र में अब लाठी की सरकार हो गई है और अपने लिए रोजगार-महँगाई-भुखमरी के सवाल पर जब आंदोलन किया जाता है तो आम जनता को सिर्फ और सिर्फ लाठी-गोली से स्वागत किया जाता है जो लोकतंत्र के खतरे की घंटी है।
दूसरी घटना ये है कि कल एक फिर से काला बिल लाया गया है जिससे आम नागरिक को अब पुलिस के द्वारा बेवजह परेशान किया जाएगा। सरकार पुलिस बिल लाकर पुलिस को अपना गुंडे के रूप में उपयोग कर रही है। आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथी इन्ही मुद्दे को लेकर बिहार के फर्जी सुशासन बाबू का पुतला दहन किया है अगर ये काला कानून वापस नही करती है तो आगे चलकर  AISU चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन को बाध्य हो जाएगी।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार कहा  कि विरोध भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है अगर विपक्ष नही रहे तो सत्ता निरंकुश हो जाएगी। सत्ता का विरोध करना जन जन का अधिकार है। यह अधिकार पुलिस की लाठियाँ छीन नहीं सकता। सत्ता को नशा में नहीं आना चाहिए।जब जब सत्ता नशा करती है ,तो जनतंत्र रूपी थप्पड़ उनकी नींद सदा के लिए तोड़ देती है।
पुतला दहन कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राजा कुमार, विकाश कुमार, हिमांशु कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार, अमोद कुमार, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages