मधेपुरा: यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है होली स्पेशल "जोगीरा-2.0"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 25 मार्च 2021

मधेपुरा: यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है होली स्पेशल "जोगीरा-2.0"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: पूरे देश में होली को लेकर धूम मची है। लोग अभी से ही फगुआ गा रहे हैं और होली के एक से बढ़कर एक मस्ती भरे गानों की लिस्ट तैयार करने में लग गए हैं। होली का त्योहार बिना जोगीरा गानों के अधूरा है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पिछले दिनों रीलिज हुआ जोगीरा, जिसे सुनीत साना ने गाया है। सुनीत साना की आवाज में यह जोगीरा 2.O इन दिनों चारों तरफ धमाल मचा रहा हैं। जोगीरा 2.0 रिलीज होने के बाद से ही यू-ट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। जोगीरा माध्यम से लॉकडाउन की व्यथा एवं देश में हो रहे गरीबों के साथ-साथ कलाकारों की परेशानियों को प्रांगण रंगमंच के आशीष कुमार सत्यार्थी, अमित आनंद एवं अखिलेश कुमार दास ने अपने शब्दों से सजाया है। 
गाने के बोल हैं :-
"होइत इलेक्शन वोट गिरै छै बैन जै छै सरकार, अपन दुःख केकरा स कहते भुक्खल कलाकार" फिर देख देख रे सारा रा रा रा, "मास्क लगा के लड़का लड़की संग में घूमे जाय, बगल गुजरै तैयो ने चीन्हे दोनों के बाप माय" फिर देख देख रे सारा रा रा, "सब्जी दूध अनाज लेने निकले जब कोई बंदा, लॉक डाउन में खा कर आये खूब पुलिस का डंडा" फिर देख देख रे सारा रा रा," रेल बिक गया भेल बिक रहा है और बिकेगा तेल, जो करेगा सवाल वह भेजा जाएगा जेल" जोगीरा सा रा रा रा
"प्रांगण रंगमंच" के अध्यक्ष डॉ. संजय परमार सहित उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्ल्यू, विनोद कुमार केसरी, मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा, डॉ. शालू शुभम, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, शशिप्रभा जयसवाल, खुशबू आजाद, अक्षय कुमार सोनू, दिलखुश कुमार, मुरारी कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक सोनी, बबूल कुमार, विपत बिहारी, मनीष कुमार, विकास कुमार पलटू, देशराज दीप, दीपक कुमार, अव्यम ओनू, लीजा मान्या, विद्यांशु कश्यप, नेहा भगत, कविता पूनम, संतोष राजा, चिंटू चैलेंज, नीरज कुमार निर्जल, अमित साह, राकेश कुमार, रूपक कुमार, मनोहर कुमार, अनुप्रिया, तनु, लिसा रानी, दिव्या, मुस्कान, अंशु, निवेदिता, रक्षा, ऋषिका, तनुजा सोनी, सावन गुरु, सारंग तनय, सन्नी कुमारी सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उभरते कलाकार सुनीत साना के उज्जवल भविष्य की कामना की।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages