BNMU कैम्पस: बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम का हुआ गठन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

BNMU कैम्पस: बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम का हुआ गठन...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी), पटना के अनुशंसोपरांत बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में नियुक्त सभी असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की एक आवश्यक बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय में संपन्न हुई।
बैठक में बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम का गठन करने का निर्णय लिया गया। फोरम के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। मैथिली विभाग, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा के डाॅ. अभय कुमार को अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के डाॅ. सुधांशु शेखर को महासचिव एवं इतिहास विभाग, एम.एल.टी.काॅलेज, सहरसा के डाॅ.विवेक कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी कार्यकारिणी के गठन हेतु अध्यक्ष एवं महासचिव को अधिकृत किया गया है।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि यह फोरम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अंतर्गत कार्य करेगा और संघ को रचनात्मक सहयोग देगा। इसका मुख्य  उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन में सहयोग करना है। फोरम नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास, वेबिनार, सेमिनार आदि का आयोजन करेगा। नियमित रूप से गूगल मीट पर व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन होगा और एक बुलेटिन का भी प्रकाशन किया जाएगा।
शीघ्र ही फोरम की नियमावली (उद्देश्य एवं कार्य आदि) का निर्धारण किया जाएगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फोरम नव नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की ससमय सेवासंपुष्टि, पीएच.डी. करने का अवसर, पीएच.डी. कराने का अवसर दिलाने हेतु प्रयास करेगा। साथ ही भविष्य निधि यथा एनपीएस, ओपीएस लागू करने, प्रोन्नति की आगामी प्रक्रिया में स्थान दिलाने एवं अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राध्यापकों की तरह पीएच.डी. वेतन वृद्धि का लाभ दिलाने हेतु संघर्ष किया जाएगा। इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एनसीसी ऑफिसर को प्रतिमाह पैकेट भत्ता का भुगतान, सुगमतापूर्वक मातृत्व अवकाश, शैक्षणिक अवकाश एवं अन्य अवकाशों का लाभ दिलाने, सेमिनार, कान्फ्रेंस, वर्कशाप आदि में भाग लेने के लिए महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा समुचित प्रोत्साहन राशि और महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में आवास की सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता मैथिली विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने की। संचालन दर्शनशास्त्र विभाग, टी.पी.काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ.सुधांशु शेखर ने किया।
इस अवसर पर आरएम कॉलेज, सहरसा  से डॉ. कविता कुमारी, डॉ. अमीश कुमार, 
आरजेएम से डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. बरुन कुमार, डॉ. संगीता कुमारी, एसएनएसआरकेएस काॅलेज, सहरसा  से डॉ. कपिलदेव पासवान, एमएलटी कॉलेज से डॉ. संजीव कुमार झा, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अभिषेकनाथ, डॉ. मयंक भार्गव, विनीत शर्मा, डॉ. बलबीर कुमार झा, टीपी कॉलेज, मधेपुरा से डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. स्वर्ण मणि, डॉ. विजया कुमारी, दीपक कुमार राणा, खुशबू शुक्ला, डॉ. रोहिणी, डॉ. यास्मीन रसीदी, एम एच एम से डॉ संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, डॉ. ओमकार नाथ मिश्र, डॉ. श्याममोहन मिश्रा, डॉ. ननटून पासवान, बीएसएस कॉलेज से डॉ. सुमित कुमार, डॉ. शुभाशीष दस, एलएनएमएस, वीरपुर से  डॉ. रामजी द्विवेदी, डॉ. प्रमोद कुमार, एचपीएस कॉलेज निर्मली से डाॅ. पंकज कुमार, डॉ. अतुलेश्वर झा, डॉ. कृष्णा चौधरी, के पी काॅलेज, मुरलीगंज से डाॅ. कविता गुप्ता, डाॅ. अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages