मधेपुरा। शहर के स्टेशन रोड में 19 जनवरी को हुए आलू प्याज दुकान में लूटपाट की घटना का मधेपुरा पुलिस ने खुलासा किया है। लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियार और रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि 19 जनवरी की रात स्टेशन रोड स्थित आलू प्याज के थोक विक्रेता के दुकान में हथियार से लैश बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए थे।
इसी मामले में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसपी श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आलू- प्याज के थोक व्यवसायी संजय भगत की दुकान से हथियार बंद बाइक सवार पांच बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपये की लूट की थी। बदमाशों ने दुकान में लूट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कुछ छात्र व असामाजिक लोग थाना में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी पांचों बदमाश हवा में गोली चलाते हुए रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गये थे।
इस घटना को चुनौती के रुप मे लेते हुए एसपी ने एक टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अजय नारायण यादव कर रहे थे। टीम में कमांडो हेड बिपिन कुमार, विकास कुमार, टेक्निकल सेल के अधिकारी सहित पुलिस बल शामिल हुए। टीम ने सीसीटीवी में कैद लूटपाट की घटना को बारीकी से जांच की थी। उसके बाद टीम में शामिल पुलिस जवानों ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी श्री योगेंद्र ने व्यवसायी लूटकांड के खुलासे को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि पेट्रोल पंप लूट सहित एक अन्य कांड का भी खुलासा हुआ है।
एसपी ने बताया कि टीम में शामिल थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एएसआई अरुण कुमार सिंह, कमांडो विपिन कुमार, विकास कुमार, टेक्निकल सेल के धीरेन्द्र कुमार आदि ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कि गयी तो पता चला कि 19 नवंबर को गणेश स्थान स्थित पेट्रोल पंप में घटित घटना में शामिल बदमाश और घटना में प्रयोग किए गए हथियार सभी एक ही था। टीम को जांच के दौरान चौकाने वाली जानकारी मिली कि बदमाश सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही गांव है।
टीम में शामिल कमांडो दस्ता ने गांव में रेकी शुरू की। मंगलवार को पता चला कि घटना में शामिल घैलाढ़ का प्रिंस कुमार, सहरसा जिले के किशनपुर के सुरमहा के झुनकी लाल यादव, सोरबाजार पीपरा गांव का कन्हैया कुमार सभी तुनियाही गांव के राजीव कुमार के घर आया है। टीम ने छापामारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, दो गोली, घटना के दौरान उपयोग में लायी गयी दोनों बाइक और 48 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। बदमाशों को संरक्षण देने वाले तुनियाही गांव के रमेश यादव को भी पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में आलू - प्याज के थोक व्यवसायी लूट के अलावा बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूटकांड और भेलवा गांव में व्यवसायी पिता पुत्र से 30 हजार रुपये लूट करने की बात भी स्वीकार की। एसपी ने बताया कि अपराधियों ने लूट की राशी आपस में बांट लिया था। लूट का कुछ रुपये अपराधियों ने खर्च कर दिया। कुछ रुपये अपने बैंक खाता में जमा किया। उस रुपये को जब्त करने की कारवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाश और हथियार का पता चल गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कि जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में आलू - प्याज के थोक व्यवसायी लूट के अलावा बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूटकांड और भेलवा गांव में व्यवसायी पिता पुत्र से 30 हजार रुपये लूट करने की बात भी स्वीकार की। एसपी ने बताया कि अपराधियों ने लूट की राशी आपस में बांट लिया था। लूट का कुछ रुपये अपराधियों ने खर्च कर दिया। कुछ रुपये अपने बैंक खाता में जमा किया। उस रुपये को जब्त करने की कारवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाश और हथियार का पता चल गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कि जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें