मधेपुरा। गरीब व निसहाय बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए वन आवर एक प्रयास द्वारा पाठ्य पुस्तक व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्था द्वारा भिरखी मुहल्ले में निसहाय बच्चों के बीच जाकर एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम कर उनके बीच पाठ्य सामग्री, लड्डू-बिस्किट आदि का वितरण किया गया।
संस्था की अध्यक्ष शिखा ने कहा कि गरीबी के कारण बहुत से मेधावी बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। आर्थिक तंगी के कारण उनके अभिभावक भी उनकी पढ़ाई लिखाई के प्रति सजग नहीं रह पाते हैं। ऐसे में समाज की मेधा कुंठित हो रही है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को किताब, कलम, कॉपी व अन्य सामग्री देकर उसे पढ़ने के प्रति आकर्षिक किया जा रहा है। संस्था के सोनू सरकार ने कहा कि युवाओं को नौनिहालों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आगे आना होगा। मौके पर कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, राजीव रंजन, सूरज सिंह तोमर, गौरव कुमार, करुणा कुमारी, धीरज कुमार, संतोष कुमार व अन्य मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें