मधेपुरा। फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी का चौथा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय मानिकपुर में किया गया। इस दौरान मौजूद सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने कहा कि संगठन सभी को साथ लेकर चलने के लिए बनाया गया है। हर व्यक्ति संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। श्री संदीप ने कहा कि सभी अपने आप को तेजस्वी यादव को मित्र समझें। उन्होंने कहा कि हमसभी एक साथ मिलकर यह संकल्प लें कि संगठन व राजद को मजबूत करेंगे। श्री संदीप ने कहा कि सुबे में अमन, चैन, सौहार्द और भाईचारा के लिए राजद को सत्ता में आना जरूरी है। उन्हें कहा कि वर्तमान समय में किसान के साथ जो दमन नीति सरकार के द्वारा किया जा रहा है शर्म की बात है। सरकार हर एक सरकारी संपत्ति को निजीकरण कर रही है।
फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी स्थापना समारोह में सहरसा, सुपौल, पूर्णिया सहित अन्य जिले के सदस्य उपस्थित रहे । मौके पर प्रदेश संयोजक ने यह भी बताया कि फ्रेंड्स आॅफ तेजस्वी के सदस्यों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को जागरूक करते हुए बताया जाएगा कि कैसे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले, गरीबों के मसीहा, जन-जन के नेता लालू प्रसाद यादव को सलाखों के पीछे डाला गया है। उन्होंने सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं को अपने जिले में अभियान चलाने की बात कही।
समारोह को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम और जिला युवा राजद प्रवक्ता संजीव ने कहा कि समय की पुकार है फ्रेंड्स आॅफ तेजस्वी। इस बैनर के तले हम सभी को एकजुट होकर आवाम के हक के लिए जुल्मी सरकार के खिलाफ संकल्पित भाव से काम करने की जरूरत है ।
सहरसा जिला संयोजक फ्रेंड्स अॉफ तेजस्वी बरकत अली एवं युवा राजद प्रदेश सचिव रितेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में इस संगठन की मजबूती आवाम की हक की लड़ाई लड़ने का एक मजबूत विकल्प है। राजद झुग्गी झोपड़ी जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पूर्व युवा अध्यक्ष मुरलीगंज शशिचंद्र उर्फ़ गोल्डू यादव एवं फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के नगर अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि आज वक्त के जिस दहलीज पर हम खड़े हैं ऐसे परिस्थिति में हम बिना संघर्ष के आवाम को उनका हक और अधिकार नहीं दिला सकते।
स्थापना दिवस समारोह में किसान सेल जिला प्रधान महासचिव संजय भारती, युवा राजद नेता मुरलीगंज प्रदीप कुमार, मंजेश कुमार, रिंकेश कुमार, रिंकेश विवेक, रुपेश यादव, राजेश कुमार , रोशन यादव मेराज आलम, प्रभाष कुमार ,आशीष विक्रम, विकास कुमार, छात्र नगर अध्यक्ष डेविड किंग, गौरव राज, अभिषेक आनंद, योगेंद्र यादव सहित अन्य फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें