मधेपुरा: एआईएसयू(AISU) ने सीएम नीतीश का पुतला दहन किया... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

मधेपुरा: एआईएसयू(AISU) ने सीएम नीतीश का पुतला दहन किया...

मधेपुरा/बिहार:  ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में कॉलेज चौक पर बिहार सरकार के डीजीपी के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करने के  पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला दहन किया गया ।
AISU के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज जब इतिहास का सबसे उबाऊ-बिकाऊ बजट पर प्रतिक्रिया देने का समय था तो उस समय अपनी नाकामी छुपाने के लिए नीतीश कुमार इस तरह का एक पर एक तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं क्योंकि अब नीतीश कुमार को भी पता है कि कि जनता ये भाजपा-आरएसएस और संघी विचारधारा की नीयत को समझ चुकी है जो नीतीश कुमार पंद्रह सालों से इनके साथ मे रहकर सिर्फ कुर्शी कुमार बनकर रह गए हैं। इस बार जब 19 लाख सरकारी नौकरी देने के वादा के बाद बनी सरकार -अब जब रोजगार देने की बारी आई है तो बार बार कुछ से कुछ फरमान जारी कर रही है पहले इन्होंने कहा कि मेरा विरोध सोशल मीडिया पर मत करो -अब कह रहा है कि कोई आवाज मत उठाओ अगर आप रोड जाम करेंगे या धरना प्रदर्शन करेंगे तो आपको सरकारी नौकरी नही मिलेगा। नीतीश सरकार किसी को नोकरी देने नही जा रहे हैं उल्टे दबाब डाल रही है अब कोई नोकरी भी नही  मांगेंगे ।इसलिए हमलोग आज इनका पुतला दहन किये हैं आगे चलकर अगर ये दोनों फरमान वापस नही होता है तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे ।विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि अगर आंदोलन करने या विरोध करने के उपरांत अगर किसी भी छात्र को सरकारी नोकरी से वंचित किया जाता है तो सबसे पहले हम मुख्यमंत्री आवास के आगे में आत्मदाह करेंगे और मेरे हत्या का दोषी मुख्यमंत्री होगा।
मोके पर मनीष कुमार ,पुष्पक कुमार, राजा यदुवंशी,ऋतिक कुमार, गौरव कुमार, शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार,दर्शित कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार,रूपेश कुमार, जागृत पुष्कर, अमोद कुमार आदि दर्जनों आयसु आदि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages