तुगलकी फरमान लोकतंत्र के लिए घातक : युवा राजद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

तुगलकी फरमान लोकतंत्र के लिए घातक : युवा राजद

 



मधेपुरा
। राज्य सरकार द्वारा जारी तुगलकी फरमान के विरोध में शुक्रवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल ( युवा राजद ) के कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला जलाया। शहर के कर्पूरी चौक पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है। जब तक विरोध नहीं होगा, तब तक शासन और उस जनसमस्याओं की तरफ नजर नहीं जा सकती है। सरकार द्वारा जारी एक के बाद एक तुगलकी फरमान लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा जहर का काम कर रहा है।

जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि सुशासन व्यवस्था की दुहाई देने वाली नीतीश सरकार आज आवाम के अभिव्यक्ति को छीनने पर आबरू है। इस मंसूबे को युवा राजद कभी सफल नहीं होने देगा।
इस दौरान जिला प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर 40 सीट पाने वाले परिस्थिति के सीएम वोट लेने के बाद, नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देश के भविष्य युवाओं पर भी कुठाराघात कर रही है। संजीव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार डरे सहमे होने के कारण मुसोलिनी और हिटलर के विचार का प्रयोग कर आवाम को परतंत्र बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वक्त की नजाकत को भांपते हुए भ्रष्ट व्यवस्था के विरुद्ध आवाम को संघर्ष की राह लेने की जरूरत है।



जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, नगर प्रधान महासचिव ऋषिकेश विवेक और जिला महासचिव मंजेश यादव ने कहा कि सीएम राजनीति तनाव से ग्रसित हैं और जनता से भयभीत होकर लगातार एक के बाद एक फरमान जारी कर रहे हैं।

प्रदेश सचिव रितेश यादव एवं जिला महासचिव पुरुषोत्तम प्रिंस ने कहा की प्रपंच के माहिर नीतीश कुमार जनता की अभिव्यक्ति पर लगाम लगाना चाहती है, जो दिवास्वप्न के सिवा और कुछ नहीं है।
मौके पर दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजदीप कुमार , युवा नेता इंग्लेश यादव, छात्र नगर अध्यक्ष डेविड किंग, नगर अध्यक्ष मणिराज सोनू, रौशन यादव, प्रिंस यादव, युवा नेता रूपेश यादव, आशीष कुमार, विक्रम यादव, दारा यादव, बिट्टू कुमार, सुमन सौरभ, विमलेश कुमार यादव, प्रवेश, पिंटू, विवेकानंद, प्रभाष, छोटू आदि युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages