गम्हरिया । सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिन्हा व सीओ बुच्ची कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सीओ बुच्ची कुमारी ने बैठक में निर्देश दिया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही प्रखंडों में पूजा अर्चना होगी। पूजा के दौरान जुलूस व डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावे पूजा समिति व कार्यकर्ताओं को कोराना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रभारी थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिन्हा ने कहा कि शांति स्थापित करने को लेकर विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकलेगा। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्रों में स्थापित किए गए माता सरस्वती की प्रतिमा 17 फरवरी को ही सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत हर हाल में विसर्जन करना होगा। भव्य पंडाल का निर्माण नही होगा तथा कोविड नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
शांति समिति की बैठक में सरपंच शत्रुघ्न यादव, राजा झा, पिन्टु कुमार, चिकनी पंचायत के मुखिया चन्दमाधव साह, उदय साह, बालकृष्ण यादव, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें