मधेपुरा। विश्व हिन्दू परिषद् सह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के हत्या पर रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर के कर्पूरी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 5 मिनट का मौन रख रिंकू शर्मा को नमन किया।
प्रखंड संयोजक रोष जताते हुए कहा कि ऐसे ऐहसान फरामोस हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। वहीं धार्मिक हत्या मामले में कानून बनाने की भी मांग कार्यकर्ताओं ने सरकार से की। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रूपेश यादव, रूपेश अत्री, मोनू कुमार, राजू सनातन ,सुरज कुमार, अमोद कुमार, बाबुल यादव, सौरव कुमार , सन्नी कुमार, निखिल कुमार, विकास यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारे को फांसी देने की सरकार से मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें