मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित सुखासन मुसहरी के समीप रविवार की सुबह बाइक व ट्रैक्टर के आमने-सामने हुई टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना सुबह सात बजे की है। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रमीण घटना स्थल पहुँचकर गम्भीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुँचाया। डॉ. सचिन कुमार ने दोनों की हालत गंभीर देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना स्थल पर हुई सुमन की मौत पर ग्रमीण आक्रोश हो गए और मधेपुरा सुखासन मुख्य मार्ग पर शव रखकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित कर दिया।
ग्रमीणों ने सड़क पर टायर जलाकर मृतक के स्वजनों को मुआवजे व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुँचे। वहीं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम भी घटना स्थल पहुँचकर सड़क जाम कर रहे ग्रमीणों को समझाया। इस दौरान लगभग तीन घण्टे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से मृतक के स्वजन को 20 हजार का चेक दिया और आपदा विभाग से मिलने वाली राशि के आश्वाशन पर ग्रमीणों ने जाम हटाया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाकर शव स्वजनों को सौप दिया गया। स्वजनों ने बताया कि सुमन बाइक से अपने दो दोस्त सौरभ व अंशु के साथ मदनपुर वार्ड नं 16 से मधेपुरा भौतिकी बिषय का कोचिंग करने आ रहा था। सुखासन मुसहरी के पास अचानक तेज रफ्तार से मधेपुरा की ओर जा रही ट्रैक्टर से आमने- सामने ठोकर लग गई। जिससे बाइक चालक सुमन की मौके पर ही मौत हो गयी और अंशु का दायां पैर टूट गया। जबकि सौरभ को भी गंभीर चोटे आयी है। तीनों युवक टीपी कॉलेज के इंटर फर्स्ट ईयर का छात्र बताया गया है। सुमन की मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें