मधेपुरा। आधार सीडिंग हेतू विशेष अभियान चलाने को लेकर शनिवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामकिशोर ने बताया कि राशनकार्ड में सम्मिलित ऐसे सदस्यों जिनका आधार सीडिंग अब तक नही किया गया है। वे आधार सीडिंग करा लें नही तो राशनकार्ड रद्द हो सकता है।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री श्यामकिशोर ने कहा कि दो चरणों मे आयोजित विशेष अभियान में संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहाँ जाकर पॉस मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग करा लें। इसके लिए आधार कार्ड का स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति साथ में लेकर जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे सभी राशनकार्ड जिसका एक भी सदस्यों का आधार संख्या राशनकार्ड से लिंक नही होगा उनका राशनकार्ड बंद कर दिया जाएगा।
दो चरणों मे चलेगा आधार सीडिंग अभियान :
आधार सीडिंग अभियान दो चरणों में आयोजित की गई है। प्रथम चरण 15 फरवरी और 16 फरवरी तक और द्वितीय चरण 24 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस दिन खाद्यान्न वितरण बंद रहेगा। वहीं कम उम्र के बच्चे को पहले आधार सेंटर पर जाकर आधार अपडेट करवाना होगा, उसके पश्चात ही आधार लिंक होगा। बैठक में कार्यपालक सहायक श्याम कुमार, जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, शैलेन्द्र यादव, औषित कुमार घोष, सुरेंद्र पासवान सहित ग्रामीण एवं नगर परिषद क्षेत्रों के सभी विक्रेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें