मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के वाणिज्य विभाग प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-21 के छात्रों द्वारा पांचवी पत्र के अंतर्गत सामुदायिक सेवा के तहत विश्वविद्यालय में पौधारोपण व स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री लंबोदर झा ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण पर्यावरण को काफी हानि पहुंचती है। इन्हीं कारणों से उत्पन्न हुई तमाम तरह की समस्याओं के चलते ग्लोबल वार्निंग जैसी भयावह समस्या भी उत्पन्न होती है। इसीलिए हमें पर्यावरण को स्वस्थ तथा बहुत सारे पेड़ पौधे लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद डॉ. योगेश पांडे ने कहा कि पर्यावरण जीवन है। इसलिए पर्यावरण की शुद्धता अति आवश्यक है। पेड़-पौधे लगाने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम हो जाता है और पर्यावरण में जो भी प्रदूषण है, वह भी कम होता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक लाइलाज बीमारी है। इसे केवल रोका जा सकता है। इसलिए जितना हो सके पेड़-पौधे लगाना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र सौरभ कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, रुपेश, शशि, रवि शंकर, सुमन,सौरभ, केशवानंद,धीरज कुमार, सुनीत कुमार, अमित, राहुल, बैजू कुमार मनीष कुमार आदि छात्र मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें