बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर की युवक की हत्या - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर की युवक की हत्या

 


मधेपुरा। जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर सड़क पर बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुर गांव निवासी अशोक पासवान का 22 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ समाज कल्याण चौक पर था। इसी बीच बदमाश वहां पहुंचे और सोनू को अगवा कर लिया। इसके बाद सोनू के एक साथी ने उसके परिवार वालों को सोनू के अगवा करने की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सोनू को अगवा किए जाने की सूचना दी। 

करीब 15 मिनट बाद बदमाशों ने गोली मारकर सोनू की हत्या कर दी। बताया गया कि गणेशपुर जाने वाली सड़क पर चूड़ा मिल से पहले बदमाशों ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोली फायर कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जबतक मौके पर पहुंचे तबतक अपराधी वहां से फरार हो गए। खून से लतपथ सोनू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस बीच पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहती थी, लेकिन गुस्साए लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद शव उठने देने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस बीच कुछ पुलिस कर्मी छापेमारी की मंशा से गांव की ओर गए लेकिन वहां ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। 

ग्रामीणों का कहना था कि सूचना दिए जाने के बाद यदि पुलिस तत्काल हरकत में आती तो शायद सोनू की जान बच सकती थी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मियों को वहां से हटना पड़ा। इस बीच एडीपीओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। उनके काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण शव को उठाने पर तैयार हुए। रात करीब दो बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। मामले में चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
थानाध्यक्ष डीसी दास ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के पिता के आवेदन पर चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages