पद्मश्री बंसी कॉल के निधन पर शोक सभा, रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

पद्मश्री बंसी कॉल के निधन पर शोक सभा, रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति

 



मधेपुरा
। प्रख्यात रंगकर्मी व पद्मश्री से सम्मानित बंसी कौल के निधन पर उनके सम्मान में मंगलवार को रंगकर्मियों ने शोक सभा किया। शहर के कला भवन के समक्ष आयोजित शोक सभा में कई संस्थाओं के रंगकर्मी सहित साहित्यकारों, समाजसेवियों के अलावे छात्र नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया।
शोक सभा में मौजूद समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि बंसी कॉल का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने मधेपुरा समेत देश के कई युवाओं के भविष्य को संवारने का काम किया। 

पीएस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय अंकोला ने कहा कि बंसी कौल एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वे कभी जाति, धर्म या किसी खास स्थान को सोच कर काम नहीं किये। वे सिर्फ और सिर्फ रंगकर्म के लिए सोचा करते थे। उन्होंने कहा कि उनका जन्म स्थान कश्मीर एवं कर्म स्थल मध्यप्रदेश रह। उनके सानिध्य के तले हजारों रंगकर्मियों ने अपना जीवन संवारा है।


शोक सभा में मौजूद रंगकर्मी व स्व.बंसी कॉल के सानिध्य में रहे मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र शहंशाह ने कहा कि बंसी कौल का हमलोगों को छोड़कर चले जाना पूरे भारत के रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि बंसी कौल ने विदूषक शैली अपनाकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई। बंसी कौल ने देश के किसी भी राज्य में रंगकर्म के क्षेत्र में कार्य कर रहे भटके हुए युवाओं को ना सिर्फ शरण दिया, बल्कि उनके रोजी रोटी के बारे में भी सोचा।
 उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन रंगकर्मी को दे दिया। रंगकर्मी शहंशाह ने कहा कि बंसी कौल कहते थे थिएटर ऐसी विधा है, जिसमें नृत्य, गायन, वादन समेत तमाम अहम कलाएं एक साथ उपयोग होती है। उन्होंने कहा कि कॉल साहब बेहतरीन डिजाइनर थे। उनके निधन से हमभी एक बेहतर थियेटर डायरेक्टर, डिजाइनर को खो दिया है। रंगकर्मी मिथुन कुमार गुप्ता ने कहा कि अंधा युग, रंग बिरंगे जूते, आला अफसर उनके चर्चित नाटकों में से है। भारतीय रंगमंच में एक पूरी पीढ़ी को तैयार करने में बंसी कौल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। 


मालूम हो कि पद्मश्री 72 वर्षीय बंसी कॉल बीते शनिवार को द्वारका सेक्टर-7 स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। बंसी कॉल एक मशहूर थिएटर आर्टिस्ट, निर्देशक व डिजाइनर थे।
शोक सभा में जीडीएस यूनियन के सर्किल उपाध्यक्ष चंचल कुमार, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एनएसयूआई नेता अरमान अली, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी, रंगकर्मी शकील, विकास विवेक, अविनाश सिंह, कार्तिक कुमार, आतिफ, इमरान, रवि कुमार, बमबम कुमार, सुमन कुमार समेत अन्य रंगकर्मियों ने श्रधांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages