मधेपुरा। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि मधेपुरा स्थित श्री कृष्ण मंदिर गौशाला के प्रांगण में मनाई गई। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि में शामिल लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण ओर पुष्प कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर प्रखर समाजवादी नेता थे, जिन्होंने समर्पण की भावना से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं पूर्ण बिहार वासियों के उत्थान के लिए काम करते रहे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सबसे अधिक शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्र-छात्राओं के लिए अमूल परिवर्तन किये।
पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवाद को बिहार में इस तरह स्थापित करना चाहते थे कि संविधान पर भी किसी प्रकार की हमला ना हो सके और भारत की संविधान की हिफाजत कायम रहे। इस दौरान मौजूद सत्यदेव मंडल एवं शिक्षक परमेश्वरी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर 1974 के आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाई कई बार जेल भी गए। पुण्यतिथि के मौके पर मौजूद रामकृष्ण पोद्दार, भारत भूषण, कमल दास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर बिहार जैसे प्रांत में हमेशा बिहार के पिछड़ेपन को लेकर बिहार के विकास की बात करते रहे । उन्होंने कहा कि उनके विचारों का अनुसरण करने एवं उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
बलराम साह, गोनाई ठाकुर ने कहा कि वे हर वर्ग के छात्रों की तकदीर लिखने वाले राजनीतिज्ञ और सामाजिक न्याय की धरोहर थे। दिनेशऋषि देव एवं डॉ. राजेश रत्न मुन्ना ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर शोषित एवं पीड़ित के आवाज थे।
मौके पर मौजूद प्रकाश पिंटू, नित्यानंद यादव, ललन राम, राजेश टाईगर, सुरेश यादव,ईसा असलम, प्रवीण कुमार ,वीरेंद्र कुमार, माधव कुमार ,किशोर कुमार, मोहम्मद आलम ,कारी मुसरलिम, राजेंद्र यादव ,नीतीश यदुवंशी, रणजीत कुमार, किशोर कुमार मुन्ना, राजा कुमार,जयपाल राणा गोयल राज एवं रीतिक राज आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें