एनएच भीषण जाम, वरीय अधिकारी भी फंसे, परेशान रहे परीक्षार्थी सहित अन्य लोग - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

एनएच भीषण जाम, वरीय अधिकारी भी फंसे, परेशान रहे परीक्षार्थी सहित अन्य लोग


मधेपुरा
। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही कॉलेज चौक पर भीषण जाम की समस्या से लोगों सहित परीक्षार्थियों को जूझना पड़ा। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों की भीड़ जमा हो गई। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस कारण कॉलेज चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया। लगभग तीन घण्टे तक लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। बस स्टैंड से लेकर विश्वविद्यालय तक लोग जाम में फंसे रहे। पश्चिमी बायपास सड़क सहित मेन मार्केट में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। 
इस दौरान दो-तीन ट्रैफिक पुलिस जाम की कमान संभालने में लगे रहे, लेकिन जाम इतना भयानक रूप से लगा हुआ था कि लोगो को पैदल चलना भी दुश्वार था। जाम में फंसे साइकिल सवारों के इंतज़ार की सीमा पार करने लगा तो साइकिल अपने कंधे पर उठाकर किसी तरह जाम से बाहर निकले। जाम की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुँचकर जाम में फंसे बाइक सवार को बगल के रास्ते से जाने का इशारा देते रहे। तब जाकर किसी तरह जाम में फंसे भारी वाहन धीरे- धीरे जाम से निकले। 



वहीं भीषण जाम के कारण जिलाधिकारी को भी लगभग पौने घन्टा तक जाम में जूझना पड़ा। डीएम के पुलिस स्कॉट के सिपाही गाड़ी से उतकर जाम को हटाने में मशक्कत करते रहे। किसी तरह उनके वाहन को जाम से निकाला गया।
 जाम के कारण जरूरी काम से आवाजाही करने वालों सहित पुलिस वाहन और एबुलेंस को भी घण्टो इंतजार करना पड़ा। लगभग तीन घन्टे बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सकी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages