मधेपुरा। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही कॉलेज चौक पर भीषण जाम की समस्या से लोगों सहित परीक्षार्थियों को जूझना पड़ा। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों की भीड़ जमा हो गई। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस कारण कॉलेज चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया। लगभग तीन घण्टे तक लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। बस स्टैंड से लेकर विश्वविद्यालय तक लोग जाम में फंसे रहे। पश्चिमी बायपास सड़क सहित मेन मार्केट में वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इस दौरान दो-तीन ट्रैफिक पुलिस जाम की कमान संभालने में लगे रहे, लेकिन जाम इतना भयानक रूप से लगा हुआ था कि लोगो को पैदल चलना भी दुश्वार था। जाम में फंसे साइकिल सवारों के इंतज़ार की सीमा पार करने लगा तो साइकिल अपने कंधे पर उठाकर किसी तरह जाम से बाहर निकले। जाम की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुँचकर जाम में फंसे बाइक सवार को बगल के रास्ते से जाने का इशारा देते रहे। तब जाकर किसी तरह जाम में फंसे भारी वाहन धीरे- धीरे जाम से निकले।
जाम के कारण जरूरी काम से आवाजाही करने वालों सहित पुलिस वाहन और एबुलेंस को भी घण्टो इंतजार करना पड़ा। लगभग तीन घन्टे बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें