मधेपुरा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनायी गयी। राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर मौजूद लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके देश-समाज के प्रति दिये गये योगदान को याद किया।
इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर चलकर ही देश को विकास व धर्मनिरपेक्षता के पथ पर अग्रसारित किया जा सकेगा।
पूर्व विधायक सह जेपी सेनानी परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि जननायक करपुरी ठाकुर गरीबों व वंचितों के लिए शिक्षा में समानता लाया और उच्च विद्यालय तक के सभी विद्यार्थियों की स्कूल फीस को समाप्त करने का सराहनीय कार्य किया।राजद नेता रामकृष्ण यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अपने मुख्यमंत्री काल में गरीबों, दलितों, पिछड़ों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दिया।
कार्यक्रम में मौजूद राजद नेत्री रागिनी रानी यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवाद के प्रखर नेता के साथ-साथ वंचितों के आवाज थे। कर्पूरी ठाकुर सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। वे सदा गरीबों की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ते थे और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनते थे।
युवा राजद जिला प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि बाबा कर्पूरी का नाम उन महान समाजवादी नेताओं की पंक्ति में आता है। जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन दोनों में ऊंचे मानदंड स्थापित किए।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोसाई ठाकुर, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रकाश पिन्टू, राजद जिला प्रधान महासचिव नजीरूद्दीन नूरी,प्रखंड प्रधान महासचिव पप्पू कुमार, संजय कुमार, गणेश यादव, कांग्रेस नेता भूषण मंडल , दिनेश ऋषिदेव, मणिराज, शंभू कुमार, प्रो० अजय कुमार,ललित कुमार परमानंद यादव मुखिया, अध्यक्ष उपेंद्र राम, गजेंद्र यादव,रणधीर कुमार, प्रदीप कुमार युवा मीडिया प्रभारी, विनीत कुमार, आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें